Loading election data...

दरभंगा में घायलों के सिर पर लिखा ‘भूकंप पीड़ित’

डीएमसीएच प्रशासन ने मानवता को किया शर्मसार दरभंगा : चिकित्सक को इस पृथ्वी पर देवता का दर्जा दिया गया है. लेकिन संवेदनहीन चिकित्सक एवं उसके कर्मीगण होंगे, तो वैसी ही घटना घटेंगी, जो डीएमसीएच में भूकंप से घायल मरीजों के साथ घटी. जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल की रात से अबतक भूकंप से जख्मी होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:54 AM

डीएमसीएच प्रशासन ने मानवता को किया शर्मसार

दरभंगा : चिकित्सक को इस पृथ्वी पर देवता का दर्जा दिया गया है. लेकिन संवेदनहीन चिकित्सक एवं उसके कर्मीगण होंगे, तो वैसी ही घटना घटेंगी, जो डीएमसीएच में भूकंप से घायल मरीजों के साथ घटी. जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल की रात से अबतक भूकंप से जख्मी होकर जितने भी मरीज डीएमसीएच में भर्ती हुए हैं, उन मरीजों की पहचान के लिए अस्पताल प्रशासन ने उनके सिर पर उजला पट्टी लगाकर ‘भूकंप’ लिख दिया है.

ज्ञात हो कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद मरीजों की पहचान संबंधित वार्ड, यूनिट या बेड से की जाती है. लेकिन भूकंप जैसे आपदा से जख्मी होकर इलाजरत भर्ती मरीजों के साथ डीएमसीएच प्रशासन ने जो क्रूर मजाक किया है, उससे यह प्रमाणित हो गा है कि वहां संवेदना एवं सेवा भावना का भाव पूरी तरह विलोपित हो गया है.

कई खबरिया चैनलों पर इसे प्रसारित किये जाने के बाद इस बाबत जब अस्पताल अधीक्षक डॉ शंकर झा ने पूछा गया तो उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए नर्सो से सभी मरीजों के सिर से पट्टी खुलवाया.

Next Article

Exit mobile version