पटरी पर लौटी जिंदगी, खौफ से उबरे
दरभंगा : भूकंप के लगातार झटकों से दहशत में जी रहे लोग अब धीरे-धीरे उसके खौफ से उबरने लगे हैं. लोगों का जनजीवन फिर से पटरी पर लौटने लगा है. बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशनों पर भी अब लोगों की भीड़ फिर से दिखने लगी है. बाजार में भी चहल-पहल रही. कार्यालयों का कामकाज भी […]
दरभंगा : भूकंप के लगातार झटकों से दहशत में जी रहे लोग अब धीरे-धीरे उसके खौफ से उबरने लगे हैं. लोगों का जनजीवन फिर से पटरी पर लौटने लगा है. बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशनों पर भी अब लोगों की भीड़ फिर से दिखने लगी है. बाजार में भी चहल-पहल रही. कार्यालयों का कामकाज भी अब सामान्य तरीके निबटने लगा हैं. पिछले चार दिनों से लोग दहशत में थे.
शनिवार को ग्यारह बजकर चालीस मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया था. इसके बाद तो शनिवार एवं रविवार को कई बार भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि, सोमवार को भी भूकंप का मामूली झटका लोगों को अहसास हुआ.
भूकंप के तेज झटके से न केवल महिला, बच्चे बल्कि बूढ़े एवं नौजवान भी काफी दहशत में थे. अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों का हाल काफी खराब था. भूकंप के डर से लोग न तो घर में चैन से बैठते थे और न हीं अपने घर परिवार के लोगों को छोड़कर कहीं बाहर ही निकल पा रहे थे. खासकर जिनके मकान कमजोर या पुराने थे, उनकी हालत को और भी खराब थी.
वे क्या तो बाहर किसी मैदान में शरण ले रखा था या फिर भूकंप का झटका महसूस होते ही घर से पूरे परिवार के साथ बाहर भाग निकलते थे. यह स्थिति तीन दिनों तक बनी रही. हालांकि सोमवार की शाम से लोगों को थोड़ी राहत मिली. मंगलवार की सुबह से ही जन जीवन सामान्य होने लगा. लोग अपने घरों से निकलकर अपने पूर्ववत कार्यो में जुट गये.
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की दिखी भीड़
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी. शनिवारकी दोपहर से जहां मुश्किल से सौ पचास लोग दिख रहे थे वहीं मंगलवार को स्टेशन पर यात्रियों की काफी गहमागहमी थी.
लोकल ट्रेनों के साथ साथ लंबी दूरी की ट्रेनों सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी दिखी. मुसाफिर खाना एवं टिकट काउंटर पर भी गहमागहमी रही. लोग सामान्य तरीके से अपनी यात्र को लेकर स्टेशन पर पहुंचे हुए थे. स्टेशन के कर्मी भी अपने कार्य में जुटे हुए थे.
बस स्टैंडों में भी लौटी रौनक
भूकंप का असर बस स्टैंडों पर भी साफ दिखता था. डर के मारे लोग बसों से यात्र नहीं कर पा रहे थे. पहले से निर्धारित कार्यक्रम को भी लोगों ने रद्द कर दिया था. लोगों की आवाजाही कम होने की वजह से बस स्टैंड भी काफी उदास दिखने लगा था. हालांकि मंगलवार से बस स्टैंडों की भी रौनक बढ गयी. दरभंगा व लहेरियासराय बस स्टैंड में भी काफी संख्या में यात्रियों को आवागमन के लिए पहुंचते हुए देखा गया. दो बजे तक यात्रियों की भीड़ रही.
सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज शुरू
भूकंप की वजह से सोमवार तक कार्यालयों में निरसता थी. एक तो कर्मियों की उपस्थिति कम, दूसरी ओर डरे सहमे कर्मी. हालांकि मंगलवार को कार्यालयों की रौनक पहले की तरह दिखी. समाहरणालय, विकास भवन, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के साथ साथ बैंकों में भी उपभोक्ताओं की भीड़ दिखी.
लनामिवि एवं संस्कृत विवि में भी कामकाज सामान्य तरीके से हो रहा था. डाक घर, बिजली कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति दिखी. नगर निगम में भी कामकाज सामान्य तरीके से निबटाये जा रहे थे.