ठेका की अवधि समाप्त, सफाई में हो रही परेशानी
हाल दरभंगा जंकशन का दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर इन दिनों गंदगी पसर गयी है. सफाई के लिए दिया गया ठेका की अवधि समाप्त हो जाने के बाद काम प्रभावित हो रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वैसे विभागीय अधिकारी जंकशन की साफ-सफाई को बेहतर रखने के लिए प्रयासरत हैं, किंतु […]
हाल दरभंगा जंकशन का दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर इन दिनों गंदगी पसर गयी है. सफाई के लिए दिया गया ठेका की अवधि समाप्त हो जाने के बाद काम प्रभावित हो रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वैसे विभागीय अधिकारी जंकशन की साफ-सफाई को बेहतर रखने के लिए प्रयासरत हैं, किंतु शत-प्रतिशत सफलता नहीं मिल रही है. उल्लेखनीय है कि जंकशन की सफाई के लिए विभाग ने निजी कंपनी को ठेका दे रखा था. इस बीच ठेका की अवधि समाप्त हो गयी. नया ठेका हुआ नहीं और न ही इसे विस्तार ही दिया गया. लिहाजा जंकशन की सफाई व्यवस्था भी रेलवे के सफाई कर्मियों के उपर ही आ गयी. पहले जंकशन परिसर के साथ ही रेल ट्रैक को चकाचक रखने का जिम्मा निजी कंपनी के कंधों पर थी. रेलवे कॉलोनी की सफाई का जिम्मा रेलवे के सफाईकर्मी का था. टेंडर खत्म हो जाने के बाद फिर से इन्हीं को जंकशन पर लगाया गया है. जंकशन को चकाचक रखने के लिए सीएचआइ एनके दास लगे हैं. समस्तीपुर से भी सफ ाई कर्मियों को भेजा गया है. बावजूद मांग के अनुरूप कर्मी उपलब्ध नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार जहां पहले 25 से 30 कर्मी एक बार में काम पर लगाये जाते थे, वहां बमुश्किल आधा दर्जन कर्मी इसमें लगे रहते हैं. वैसे भी दरभंगा जंकशन काफी बड़ा है. यात्रियों की भीड़ भी अन्य स्टेशनों से ज्यादा रहा करती है. ऐसे में सफाई पर असर पड़ना लाजिमी है. वैसे विभागीय सूत्र बताते हैं कि इसके लिए महकमा प्रयासरत है. शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था हो जाने के आसार हैं.