पानी के लिये तरस रहे शीशो पश्चिमी के लोग
आठ दिनों से जला है ट्रांसफॉर्मर, विभाग उदासीन दरभंगा . शहर से सटे शीशो पश्चिमी में पिछले आठ दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारियों को भी दी गयी पंरतु आज तक नहीं बदला गया है. इससे लोगों को पानी की काफी दिक्कतें हो रही है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले 21 अप्रैल […]
आठ दिनों से जला है ट्रांसफॉर्मर, विभाग उदासीन दरभंगा . शहर से सटे शीशो पश्चिमी में पिछले आठ दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारियों को भी दी गयी पंरतु आज तक नहीं बदला गया है. इससे लोगों को पानी की काफी दिक्कतें हो रही है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले 21 अप्रैल को शीशो पश्चिमी का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. इसकी सूचना तुरंत विभागीय कर्मी एवं अधिकारियों को दी गयी.बिजली विभाग के कर्मियों ने इस ट्रांसफॉर्मर को डेड घोषित करते हुए कहा कि इसकी मरम्मत संभव नहीं है. इसके बाद इसे बदलने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. बताया जाता है कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता के द्वारा इससे संबंधित कागजात टीआरडब्लू को उपलब्ध करा दिये गये. बावजूद ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है. गांव के मो. मोजम्मिल ने बताया कि विभागीय कर्मी पूरी तरह उदासीन हैं. इससे लोगों को पानी पीने के लिए काफी दिक्कतें हो रही है. जिनके मकान बहुमंजिला हैं उन्हे नीचे से चापाकल से पानी ढोकर ले जाना पड़ता है जबकि जिनके पास चापाकल नहीं है, उन्हें दूसरे के घर पर पानी के लिए जाना पड़ता है. गर्मी की वजह से लोग वैसे ही परेशान हैं. बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बिजली नहीं रहने से प्रभावित हो रही है.