धान का उठाव नहीं होने से आक्रोशित पैक्स अध्यक्ष

चार से करेंगे अनशनबहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों के द्वारा धान अधिप्राप्ति होने के बाद धान का उठाव नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर व्यापार मंडल, कुशोथर पैक्स, खैरा पैक्स एवं बसतपुर पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसमें पैक्सों के द्वारा किये गये धान अधिप्राप्ति का उठाव करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:04 PM

चार से करेंगे अनशनबहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों के द्वारा धान अधिप्राप्ति होने के बाद धान का उठाव नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर व्यापार मंडल, कुशोथर पैक्स, खैरा पैक्स एवं बसतपुर पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसमें पैक्सों के द्वारा किये गये धान अधिप्राप्ति का उठाव करने की मांग को लेकर चार मई को एसएफसी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही है. जबकि विभिन्न पैक्स अध्यक्षों गोदामों का भौतिक सत्यापन जिला द्वारा गठित टीम कर चुके हैं. मालूम हो कि बहादुरपुर देकुली पैक्स 2346.59 क्विंटल, कुशोथर पैक्स 300 क्विंटल, खैरा पैक्स 1300 क्विंटल, बसतपुर पैक्स 200 क्विंटल, बसतपुर के किसान जगदीश यादव के पास 200 क्विंटल शेष पंचायतों में रखा गया है. जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर इन पंचायतों का भौतिक सत्यापन किया गया है. मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामभारती, मनोज कुमार मिश्र, विजय यादव, कामेश्वर पासवान, रंजीत कुमार, भगवान ठाकुर आदि पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version