किसानों के बीच बांटे गये फसल क्षति अनुदान

बहादुरपुर. मौसम की बेरुखी से तबाह किसानों के जख्म पर प्रशासन ने मुआवजा का मरहम लगाना शुरु कर दिया है. बुधवार को जिले के तीन प्रख्ंाडों में किसानों के बीच फसल क्षति क ी राशि का वितरण किया गया. यहां बता दें कि इसके लिए कृ षि विभाग को राशि मुहैया करा दी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:05 PM

बहादुरपुर. मौसम की बेरुखी से तबाह किसानों के जख्म पर प्रशासन ने मुआवजा का मरहम लगाना शुरु कर दिया है. बुधवार को जिले के तीन प्रख्ंाडों में किसानों के बीच फसल क्षति क ी राशि का वितरण किया गया. यहां बता दें कि इसके लिए कृ षि विभाग को राशि मुहैया करा दी गयी है. राशि उपलब्ध होते ही महकमा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वितरण शुरु कर दिया. इसके तहत बहादुरपुर, हनुमाननगर एंव सदर के किसानों के बीच राशि का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी राधारमण ने बताया कि बहादुरपुर में 39 किसानों के बीच 6 लाख 80 हजार 832 रुपये, हनुमाननगर में 25 किसानों के बीच 2 लाख 8 हजार 120 रुपये तथा सदर में 13 किसानों के बीच 89 हजार 502 रुपयें का भुगतान किया गया. डीएओ श्री रमण ने कहा कि सभी किसानों को खाता में पैसा भेजा जा रहा है. सभी किसानों सेे भूमि का राजस्व रसीद , आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version