राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी किये निर्देशतकनीकी जांच के लिए पहंुचेगा अभियंताओं का दलदरभंगा . अगर आपका मकान भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है, तो अभियंताओं से तकनीकी सहयोग लेने और वह आवासन के योग्य है कि नहीं यह जानने के राज्य आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर 0612-0017305 और 0612-2522284 पर सूचना दें. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव अनिरुद्ध प्रसाद ने डीएम को पत्र भेजकर इस बाबत प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है. जारी पत्र में कहा गया है जिला के सभी बहुमंजिला भवन और क्षतिग्रस्त भवनों की जांच अभियंताओं का दल करेगा. जांच कर दल के सदस्य उक्त भवन से संबंधित तकनीकी जानकारी और अपनी राय जिला आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपेंगे. पत्र में निर्देश है कि जो भवन क्षतिग्रस्त है वह आवासन के योग्य है अथवा नहीं. इसकी भी रिपोर्ट जांच दल के अभियंता ही देंगे. इसकी भी रिपोर्ट जांच दल के अभियंता ही देंगे. उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही भवन में रहने अथवा उसे खाली करने की बावत निर्देश दिया जायेगा. इस दिशा में डीएम ने सभी सीओ और वरीय पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी सूचना आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. इसकी जद में निजी भवन, बहुमंजिला इमारत और क्षतिग्रस्त सरकारी भवन भी शामिल है.
भूकं प ने क्षतिग्रस्त किया है मकान, तो हमें बताएं
राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी किये निर्देशतकनीकी जांच के लिए पहंुचेगा अभियंताओं का दलदरभंगा . अगर आपका मकान भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है, तो अभियंताओं से तकनीकी सहयोग लेने और वह आवासन के योग्य है कि नहीं यह जानने के राज्य आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर 0612-0017305 और 0612-2522284 पर सूचना दें. राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement