नियोजित शिक्षकों ने चरणवार आंदोलन का लिया निर्णय

बहादुरपुर . नियोजित शिक्षक महासंघ के बहादुरपुर इकाई के शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी परिसर में बैठक की. इसमें 25 अप्रैल को प्रलयंकारी भूकंप के कारण काल कलवित लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया. इसके बाद हड़ताल में शामिल नियोजित शिक्षकों ने संकुलवार समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:05 PM

बहादुरपुर . नियोजित शिक्षक महासंघ के बहादुरपुर इकाई के शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी परिसर में बैठक की. इसमें 25 अप्रैल को प्रलयंकारी भूकंप के कारण काल कलवित लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया. इसके बाद हड़ताल में शामिल नियोजित शिक्षकों ने संकुलवार समीक्षा की. बैठक में 30 अप्रैल को लहेरियासराय टावर पर भूकंप मंे मारे गये लोगों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा किया जायेगा तथा शाम 6 बजे धरना स्थल पर कैंडल मार्च निकाला जायेगा. एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर मौन जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में मनोज कुमार मानव, अमरनाथ ठाकुर, रेयाज अहमद कादरी, सगीर अहमद, विजय कुमार पासवान, मुकेश पासवान, भरत मंडल आदि नियोजित शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version