सरकार के तुगलकी फरमान से शिक्षकों में आक्रोश
दरभ्ंागा. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को बैठक कर सरकार के दमनात्मक कार्रवाई के झांसे में शिक्षकों को नहीं आने की अपील की गयी. संघ के उपसंयोजक संजीत झा सुमन ने सरकार के तुगलकी फरमान पर निंदा प्रस्ताव पास करते हुए मांगों को माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प दुहराया. श्री सुमन […]
दरभ्ंागा. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को बैठक कर सरकार के दमनात्मक कार्रवाई के झांसे में शिक्षकों को नहीं आने की अपील की गयी. संघ के उपसंयोजक संजीत झा सुमन ने सरकार के तुगलकी फरमान पर निंदा प्रस्ताव पास करते हुए मांगों को माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प दुहराया. श्री सुमन ने कहा कि सरकार को शिक्षक की मांग पर गंभीर होना चाहिए जबकि अनाप-शनाप बयान जारी करने से शिक्षक आक्रोश में हैं.