ऐसी गंदगी के बीच स्वस्थ भी हो जाएं बीमार

दरभंगा : प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी के निर्देश के बावजूद शौचालय की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इएनटी विभाग के शौचालय की स्थिति ऐसी है कि उसमें जाना तो दूर, उससे उठ रहे दरुगध से लोग उसके इर्द-गिर्द भी नहीं जाये. वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों का कहना था कि दरुगध से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 1:17 AM
दरभंगा : प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी के निर्देश के बावजूद शौचालय की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इएनटी विभाग के शौचालय की स्थिति ऐसी है कि उसमें जाना तो दूर, उससे उठ रहे दरुगध से लोग उसके इर्द-गिर्द भी नहीं जाये. वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों का कहना था कि दरुगध से उनका रहना मुहाल हो गया है.
जानकारों का कहना था कि यहां इलाज क्या होगा, इससे तो लोग और संक्रमित हो जायेंगे. ज्ञात हो कि 27 अप्रैल को प्रभारी मंत्री भूकंप से घायल मरीजों का हाल जानने डीएमसीएच पहुंचे थे. वहां उन्होंने व्यवस्था का भी जायजा लिया था. इस क्रम में शौचालय की स्थिति देख उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब इसे ठीक कराने का निर्देश अधीक्षक को दिया था.
अभियान के कारण परिसर की सफाई कर दी गयी. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कर दिया गया लेकिन शौचालय को दुरुस्त नहीं किया गया. अस्पताल के सभी शौचालय की कमोबेश यही स्थिति है.

Next Article

Exit mobile version