भूकंप से बचाव को मॉकड्रिल होना जरूरी
दरभंगा : सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में जिस प्रकार आतंकवादियों के हमलों से निबटने के गाइड लाइन जारी किये हैं तथा स्कूलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं, बच्चों से मॉकड्रिल कराकर इसके लिए मानसिक रूप से तैयार करने को कहा गया है. इसी प्रकार कुदरत के कहर भूकंप से बचाव के बच्चों […]
दरभंगा : सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में जिस प्रकार आतंकवादियों के हमलों से निबटने के गाइड लाइन जारी किये हैं तथा स्कूलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं, बच्चों से मॉकड्रिल कराकर इसके लिए मानसिक रूप से तैयार करने को कहा गया है.
इसी प्रकार कुदरत के कहर भूकंप से बचाव के बच्चों को प्रशिक्षित होना आवश्यक है. देखा जा रहा है कि जिस समय इस तरह की आपदा होती है तब भगदड़ से अधिकांश जान-माल का नुकसान होता है.
दरभंगा जिस प्रकार भूकंप के जोन-5 में है ऐसे में इस प्रकार के प्राकृतिक आपदा का अंदेशा बना हुआ है. ऐसे में बच्चों को भूकंप से बचाव की सारी जानकारी अनिवार्य है. इतना ही नहीं, संकीर्ण वर्ग कक्ष से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने का मॉकड्रिल होना आवश्यक है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन दरभंगा के सचिव एवं महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के निदेशक हीरा कुमार झा का कहना है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी सभी बच्चों को होना चाहिए.
भगदड़ से ज्यादा तबाही होती है. उन्होंने असेंबली में इस तरह के अवेयरनिश मॉकड्रिल से बच्चों को प्रशिक्षित को अनिवार्य बताते हैं.