सामूहिक एकता से बल मिलता है : डा. विरेन्द्र

फोटो :60परिचय : एनएसएस की षिविर के समापन को संबोधित करते श्री सिंह.बहेड़ी. मुरली टोला पर बीएमए कॉलेज की एनएसएस की इकाई की ओर से लगे विशेष शिविर का गुरुवार को समापन हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्व विद्यालय के फाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:04 PM

फोटो :60परिचय : एनएसएस की षिविर के समापन को संबोधित करते श्री सिंह.बहेड़ी. मुरली टोला पर बीएमए कॉलेज की एनएसएस की इकाई की ओर से लगे विशेष शिविर का गुरुवार को समापन हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्व विद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के निदेशक डा. विरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि इससे सामूहिक एकता को बल मिलता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की इस बहुआयामी योजना से सामाजिक कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है. छात्रों ने स्वंय सेवक के वेश में सात दिनों तक इस टोले में विभिन्न कार्यक्रमों के माघ्यम से जो काम किया है, वह प्रशंसनीय है. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा.आरएन सिंह ने कहा कि अगला शिविर इससे भी सुदूर देहात में लगाया जायेगा. ताकि छात्रों को कुछ और करने एवं सीखने का अनुभव प्राप्त हो सके. शिविर में भाग लेने वाले स्वंयसेवकों में पिंकी, सत्यम, रागिनी, अनिता, भोला, मिथुन,चंदन, चंदा आदि ने सातों दिन के अनुभव को साझा किया. इस मौके पर डा.सीडी चौधरी, डा. के प्रसाद, प्रो. जीपी चौधरी, प्रो. जेटी मिथिलेन्दु, प्रो. ए रावत ने भी स्वंय सेवकों को संबोधित किया. अध्यक्षीय भाषण देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डा. उमेश कुमार ने कहा कि इससे छात्रों में सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है. बाद में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अव्वल आए स्वयं सेवकों को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version