profilePicture

पहली बार पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी

लोगों में जगी उम्मीद, केवटगामा में अब पहुंच जायेगीआजादी के बाद से अब तक बिजली से वंचित रहा है यह गांव कुशेश्वर स्थान पूर्वी . आजादी के बाद पहली वार विद्युत विभाग के पदाधिकारी प्रखंड क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के भरडिहा गांव में रविवार को पहुंचे. विभाग के एसडीओ वरुण कुमार एवं ओएंडएम संतोष पोद्दार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:04 PM

लोगों में जगी उम्मीद, केवटगामा में अब पहुंच जायेगीआजादी के बाद से अब तक बिजली से वंचित रहा है यह गांव कुशेश्वर स्थान पूर्वी . आजादी के बाद पहली वार विद्युत विभाग के पदाधिकारी प्रखंड क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के भरडिहा गांव में रविवार को पहुंचे. विभाग के एसडीओ वरुण कुमार एवं ओएंडएम संतोष पोद्दार एवं स्थानीय विद्युत कर्मी रंजन साह गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों में उत्साह देखते ही सभी लोग उनसे बिजली जल्द बहाल के लिए अपनी बातंे रखी. वही एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि राजीव गांधी विद्यतीकरण 10वीं एवं 11वीं योजना के सीमित आकार कारण कई टोले एवं मोहल्ले पूर्ण विद्युतीकरण नहीं हो पाया. वर्तमान में राजीव गांधी विद्यतीकरण के बारहवीं योजना के शेष बचे हुए टोले एवं मुहल्ले में कार्य आगामी मई जून 2015 तक कर लिया जायेगा. मालूम हो कि ग्रामीणों की मांग पर विधायक के अनुशंसा पर 26 दिसंबर 2014 को विभाग के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया था. जो अब तक ग्रामीण बिजली की आस में पलक बिछाये बैठे हैं. इस दौरान पंचायत के मुखिया अमोल यादव, उपेन्द्र मुखिया, गंगा यादव,राजेन्द्र पौद्दार, शंभू साह, बैजनाथ पासवान सहित दर्र्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version