बच्चों ने भूकंप के लिए किया भिक्षाटन
/रफोटो संख्या- 62परिचय- भिक्षाटन करते बच्चे सदर. नेपाल एवं बिहार में भूकंप के दौरान मृत व्यक्तियों के प्रति बिलिएंट पब्लिक स्कूल सोनकी के बच्चों ने गुरुवार को स्कूल परिसर में श्रद्धांजलि सभा की. सभा में बच्चों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात स्कूली बचें […]
/रफोटो संख्या- 62परिचय- भिक्षाटन करते बच्चे सदर. नेपाल एवं बिहार में भूकंप के दौरान मृत व्यक्तियों के प्रति बिलिएंट पब्लिक स्कूल सोनकी के बच्चों ने गुरुवार को स्कूल परिसर में श्रद्धांजलि सभा की. सभा में बच्चों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात स्कूली बचें की एक रैली निकली, जो परिसर से सोनकी ब्रहृमस्थान तक गयी. इस बीच छात्र-छात्राओं ने भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए भिक्षाटन भी किया. बच्चों ने भिक्षा मांगकर कुल 2700 रुपये जमा किये. इन पैसों को ड्राफ्ट के द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा जायेगा. इस अवसर पर स्कूल के हर्ष कुमार, राहुल रंजन, प्रियांशु, आयुष, मुकेश एवं विकास सहित सोनी, साइमा, सवाला, दीपनारायण यादव, विनीत कुमार, राजेश कुमार व अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे.