19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम कार्यकर्ता पहुंचे डीएमएसीएच

दरभ्ंागा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) कार्यकर्ताओं ने डीएमसीएच के भूकंप पीडि़त वार्ड में जाकर गुरुवार को जायजा लिया. हम के प्रवक्ता बैजू बाबरा उर्फ बैद्यनाथ मांझी के नेतृत्व में गये सदस्यों ने कहा कि शौचालय खराब है, अस्पताल प्रशासन संवेदनहीन है. सदस्यों ने मरीजों से मिलकर पीडि़तों की मदद करने का आग्रह किया. सदस्यों […]

दरभ्ंागा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) कार्यकर्ताओं ने डीएमसीएच के भूकंप पीडि़त वार्ड में जाकर गुरुवार को जायजा लिया. हम के प्रवक्ता बैजू बाबरा उर्फ बैद्यनाथ मांझी के नेतृत्व में गये सदस्यों ने कहा कि शौचालय खराब है, अस्पताल प्रशासन संवेदनहीन है. सदस्यों ने मरीजों से मिलकर पीडि़तों की मदद करने का आग्रह किया. सदस्यों ने कहा कि भूकंप पीडि़तों के साथ प्रशासन भेदभाव न करें बल्कि उन्हें उचित मदद व मुआवजा दिलायें. इस दौरान हम कार्यकर्ता निरंजन यादव, चंद्रमोहन चौधरी, रामसखा पासवान आदि मौजूद थे. मई दिवस पर गोष्ठी का होगा आयोजन दरभंगा. भाकपा माले मई दिवस पर कार्यालय परिसर में मजदूरों पर बढ़ते कारपोरेट-सांप्रदायिकता हमले विषयपर गोष्ठी आयोजित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए माले नेता आरके सहनी ने बताया कि गोष्ठी में धीरेंद्र झा, बैद्यनाथ यादव सहित अन्य नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि मई दिवस पर पार्टी से जुड़े मजदूर संगठनों का जुलूस नगर निगम कार्यालय से निकाला जायेगा. पटना चलने के लिए नुक्कड़ सभा आज दरभंगा. एक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर चार मई को पटना में आयोजित मजदूर किसान अधिकार मार्च को लेकर माले एक मई को जीप से प्रचार करेगा. यह जानकारी देते हुए माले नेता आरके सहनी ने कहा कि पटना चलने के लिए नुक्कड़ सभा और पर्चा वितरण भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें