कैंपस…कॉलेज प्रबंधन के साथ धरनार्थियों की वार्ता बेनतीजा

धरनार्थी शिक्षक-कर्मी कर रहे आगे की रणनीति पर विचार दरभंगा. रमावल्लभ बेला महाविद्यालय के प्रबंधन एवं धरनार्थी शिक्षक कर्मियों के बीच एक मई को वार्ता बेनतीजा रही. धरना के संयोजक प्रो प्रभात कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शासी निकाय के सचिव के आवास पर हुई वार्ता में धरनार्थियों की ओर से गृहविज्ञान विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:04 PM

धरनार्थी शिक्षक-कर्मी कर रहे आगे की रणनीति पर विचार दरभंगा. रमावल्लभ बेला महाविद्यालय के प्रबंधन एवं धरनार्थी शिक्षक कर्मियों के बीच एक मई को वार्ता बेनतीजा रही. धरना के संयोजक प्रो प्रभात कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शासी निकाय के सचिव के आवास पर हुई वार्ता में धरनार्थियों की ओर से गृहविज्ञान विभाग के डॉ विनय कृष्ण यादव ने प्रतिनिधित्व किया. जबकि कॉलेज प्रबंधन की ओर से सचिव अजय जालान, डॉ अब्दुल हादी सिद्दिकी एवं प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ एनके चौधरी उपस्थित थे. वार्ता के दौरान धरनार्थियों की ओर से डॉ यादव के पक्ष पर प्रबंधन ने टालमटोल की नीति अपनाते हुए भविष्य में शासी निकाय की बैठक में प्रस्ताव लाने की सांत्वना दी. इसमें समय-सीमा का निर्धारण नहीं किया गया. ऐसे मेंं अब धरनार्थी नये सिरे से आंदोलन की रणनीति पर विचार कर अगे्रतर निर्णय लेंगे.

Next Article

Exit mobile version