शिक्षकों की हड़ताल के कारण नहीं सम्मानित हो सका बीएसएस

दरभंगा. मध्याह्न भोजन ोजना के क्रियान्वयन में जिला के अव्वल विद्यालय सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनी के विद्यालय शिक्षा समिति (बीएसएस) को शनिवार को सम्मानित नहीं किया जा सका. इस सम्मान समारोह सह वीडियो-ऑडियो कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षकों के हड़ताल की भेंट चढ़ गया. कार्यक्रम को एमएल एकेडमी में एक मई को होना था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:04 PM

दरभंगा. मध्याह्न भोजन ोजना के क्रियान्वयन में जिला के अव्वल विद्यालय सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनी के विद्यालय शिक्षा समिति (बीएसएस) को शनिवार को सम्मानित नहीं किया जा सका. इस सम्मान समारोह सह वीडियो-ऑडियो कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षकों के हड़ताल की भेंट चढ़ गया. कार्यक्रम को एमएल एकेडमी में एक मई को होना था. एमडीएम कार्यालय के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर ताला लगे होने के कारण प्रखंडों से इस कार्यक्रम में शामिल होने आये साधनसेवी एवं आमंत्रित विद्यालय प्रधानों को वापस लौटना पड़ा. बताते चले कि विभाग ने जिला के इस विद्यालय के अध्यक्ष एवं विद्यालय प्रधान को पहले ही सम्मानित कर चुकी है. जिला स्तर पर समिति के सचिव अन्य सदस्यों को सम्मानित किया जाना था. विज्ञान प्रदर्शनी आज दरभंगा. सैदनगर स्थित माउंट समर स्कूल में तीन मई को सामाजिक जागरूकता एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित होगा. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य ने दी.

Next Article

Exit mobile version