दोनार फाटक का बूम तोड़ा, चालक गिरफ्तार
दरभंगा. दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन के बीच दोनार गुमटी का बूम शनिवार को एक लैगेज टाटा मैजिक ने ठोकर मार कर तोड़ दिया. मौके पर पहुंची आरपीएफ ने चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त कर लिया. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के अनुसार शनिवार की दोपहर माल गाड़ी आ रही थी. इसी बीच मैजिक (बीआर 0 एस […]
दरभंगा. दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन के बीच दोनार गुमटी का बूम शनिवार को एक लैगेज टाटा मैजिक ने ठोकर मार कर तोड़ दिया. मौके पर पहुंची आरपीएफ ने चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त कर लिया. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के अनुसार शनिवार की दोपहर माल गाड़ी आ रही थी. इसी बीच मैजिक (बीआर 0 एस 9120) ने पश्चिम गेट में टक्कर मार दी. इसमेंे बूम क्षतिग्रस्त हो गया. आरपीएफ ने चालक शिवाजी नगर मशरफ बाजार निवासी विंदेश्वर सहनी के पुत्र लल्लन सहनी हो गिरफ्त में ले लिया. वहीं वाहन को भी जब्त कर लिया. रविवार को चालक को समस्तीपुर भेजा जायेगा.