एक्टू से संबद्ध मजदूर संगठनों ने निकाला जुलूस

दरभंगा. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (एक्टू) से संबद्ध मजदूर संगठनों ने श्रम कानून के संशोधनों को वापस लेने, भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व एक्टू जिला सचिव मिथिलेश्वर सिंह, अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 8:04 PM

दरभंगा. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (एक्टू) से संबद्ध मजदूर संगठनों ने श्रम कानून के संशोधनों को वापस लेने, भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व एक्टू जिला सचिव मिथिलेश्वर सिंह, अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के सचिव मोख्तार अहमद खां आदि ने संयुक्त रूप से किया. जुलूस नगर निगम कार्यालय परिसर से निकलकर खानकाह चौक, मिर्जापुर, दरभंगा टावर, भगत सिंह चौक, टाउन हॉल होते हुए पुन: निगम कार्यालय पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए शशिकांत मिश्रा और अन्य वक्ताओं ने कहा कि मजदूर दिवस मजदूरों के हक-हुकूक के लिए संघर्ष का दिन है. मजदूरों पर बढ़ रहे हमलों के खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा. सभा को रामनारायण पासवान, मिथिलेश्वर सिंह, गीता देवी, अजीत कुमार राय, प्रजापति मिश्र, अनिल कुमार, बैद्यनाथ झा आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version