अलीनगर . प्रखंड क्षेत्र में कई-कई बार चक्रवात, बारिश के साथ ओलावृष्टि एवं आये भूकंप से हुई मकान एवं फसल क्षति का मुआवजा देने की तैयारी में अधिकारियों से लेकर पंचायत सचिव एवं किसान सलाहकार जुटे हुए हैं. इस क्रम में शनिवार को एडीएम मो बशीर एवं जिला पंचायत पदाधिकारी शत्रुघ्न कमती ने सीओ शशिरंजन प्रसाद यादव, बीडीओ पवन कुमार ठाकुर, बेनीपुर एसडीएम अरविंद कुमार एवं सीडीपीओ सारिका कुमारी के साथ प्रखंड काया्रलय में समीक्षा बैठक किया. धीमी गति से चल रहे सर्वेक्षण कार्य पर चिंता व्यक्त करने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों की पर्यवेक्षिकाओं, पीओ एवं आवास पर्यवेक्षकों को विभिन्न पंचायतों में चल रहे सर्वेक्षण कार्यों का पर्यवेक्षण करने का जिम्मा सौंपा गया, जिसकी मॉनीटरिंग बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ को करने के लिए पंचायतें तय की गयी. मौके पर जिलाधिकारी कुमार रवि भी पहुंच गये. उनके पहुंचते ही चक्रवात के साथ बारिश व ओलावृष्टि भी शुरू हो गयी जिसके कारण वह करीब 45 मिनट प्रखंड कार्यालय में ठहरे जिसमें सर्वेक्षण कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ उन्होंने खासतौर पर हिदायत दी कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हो. जिलाधिकारी प्रखंड के हरसिंहपुर पंचायत कार्यालय पर आने के क्रम में पहुंच कर सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया जहां पंचायत सचिव व किसान सलाहकार उक्त कार्य में लगे थे, डीएम के आने से लोगों में उम्मीद जगी है कि अब उन्हें जल्द मुआवजा मिलेगा.
क्षति का आकलन करने पहुंचे डीएम, फिर हुई ओलावृष्टि
अलीनगर . प्रखंड क्षेत्र में कई-कई बार चक्रवात, बारिश के साथ ओलावृष्टि एवं आये भूकंप से हुई मकान एवं फसल क्षति का मुआवजा देने की तैयारी में अधिकारियों से लेकर पंचायत सचिव एवं किसान सलाहकार जुटे हुए हैं. इस क्रम में शनिवार को एडीएम मो बशीर एवं जिला पंचायत पदाधिकारी शत्रुघ्न कमती ने सीओ शशिरंजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement