डीएम की समीक्षा बैठक पांच को

दरभंगा. विभिन्न विभागों के प्रशाखा पदाधिकारियों के साथ डीएम पांच और 19 मई को समीक्षा बैठक करेंगे. इस बाबत जिला स्थापना उप समाहर्त्ता ने पत्र जारी कर प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारियों को पांच मई को आंबेदकर सभागार में संध्या चार बजे डीएम की समीक्षा बैठक में शामिल होने का पत्र जारी किया है. इस बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:04 PM

दरभंगा. विभिन्न विभागों के प्रशाखा पदाधिकारियों के साथ डीएम पांच और 19 मई को समीक्षा बैठक करेंगे. इस बाबत जिला स्थापना उप समाहर्त्ता ने पत्र जारी कर प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारियों को पांच मई को आंबेदकर सभागार में संध्या चार बजे डीएम की समीक्षा बैठक में शामिल होने का पत्र जारी किया है. इस बैठक में किये गये कार्यों की समीक्षा के साथ साथ विभागीय कार्यवाही की समीक्षा करेंगे. शकील के परिजन को अनुग्रह अनुदान राशि मिलेगीदरभंगा . नेपाल में भूकंप के दौरान मृत किरतपुर प्रखंड के सिमरी गांव निवासी मो. अलाउद्दीन के पुत्र मो. शकील के आश्रित को जिला प्रशासन अनुग्रह अनुदान राशि मुहैया करायेगी. इस बावत डीएम कु मार रवि ने अंचल प्रशासन को कागजी प्रक्रिया दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. कार्यशाला आयोजितसदर. किशोर कल्याण बोर्ड की ओर से शनिवार को सदर थाना भवन पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित हुई. प्रशिक्षण में बोर्ड के अध्यक्ष विमल पराशर ने किशोर न्याय के संबंध में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कराये. कार्यशाला के दौरान उन्होंने किशोर अधिनियमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी दी. इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी एवं बोर्ड के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version