क्षतिपूर्ति देने का कार्य शुरु
दरभंगा . जिला में आये भूकंप से हुए क्षति के एवज में क्षतिपूर्त्ति देने का कार्य जिला प्रशासन ने प्रखंडवार शुरु कर दिया है.आज दरभंगा सदर अंचल के 6, बहादुरपुर अंचल के 10, हायाघाट के 1, हनुमाननगर के 2 एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 2 व्यक्यिों को एक क्विंटल खाद्यान्न 50 किग्रा चावल, 50 किग्रा गेहूं […]
दरभंगा . जिला में आये भूकंप से हुए क्षति के एवज में क्षतिपूर्त्ति देने का कार्य जिला प्रशासन ने प्रखंडवार शुरु कर दिया है.आज दरभंगा सदर अंचल के 6, बहादुरपुर अंचल के 10, हायाघाट के 1, हनुमाननगर के 2 एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 2 व्यक्यिों को एक क्विंटल खाद्यान्न 50 किग्रा चावल, 50 किग्रा गेहूं एवं कुल 5800 रुपया का भुगतान किया गया है. जिसमें 2000 रुपये बर्तन के लिए, 2000 नगद एवं 1800 रुपया कपड़ा के लिए दिया गया. शेष प्रखंडों में भी राशि वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. आंधी एवं तूफान से हुए फसलों की क्षति के एवज में फसल क्षतिपूर्त्ति देने के लिए सभी अंचलों में युद्घ स्तर पर लाभुकों की सूची को बनाने का कार्य किया जा रहा है. ताकि उनकी खातों में आरटीजीएस के माध्यम से राशि का भुगतान किया जा सके. जिलाधिकारी खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. वे सभी प्रखंडों में पहुंचकर जायजा ले रहे हैं.