सिया-सिया रटबै आठो याम…

भगवती सीता के जन्मोत्सव में बही भक्ति की रसधार दरभंगा. मैथिली लोक संस्कृति मंेच के तत्वावधान में जानकी नवमी पर स्थापित भगवती सीता की मूर्ति के समक्ष शनिवार को उनका जन्मोत्सव मनाया गया. महासेठ कॉलोनी नंबर 4 स्थित मंच के प्रधान कार्यालय मंे हुए छठिहार समारोह में कलाकारों ने अपने भजनों से सभी को मंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:04 PM

भगवती सीता के जन्मोत्सव में बही भक्ति की रसधार दरभंगा. मैथिली लोक संस्कृति मंेच के तत्वावधान में जानकी नवमी पर स्थापित भगवती सीता की मूर्ति के समक्ष शनिवार को उनका जन्मोत्सव मनाया गया. महासेठ कॉलोनी नंबर 4 स्थित मंच के प्रधान कार्यालय मंे हुए छठिहार समारोह में कलाकारों ने अपने भजनों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. इसमें मंच के सचिव प्रो. उदय शंकर मिश्र ने भक्त नर-नारियों के बीच ऋचालोक से प्रकाशित शिव धनुषधारिणी माता सीता के चित्र भी वितरित किये. इस अवसर पर चर्चित कलाकार पारस पंकज झा ने सिया-सिया रटबै आठो याम, ममता ठाकुर ने जगदंब अहीं अवलंब हमर, सुंदर मास वैसाख इजोरिया, अनुपमा मिश्र ने मिथिला के धीया सिया, सुषमा झा ने मोर आंगन बधैया बाजत सीता जनम लेल रे, जनक भवन मंे बाजय बधैया, विभा झा ने धन्य-धन्य राज जनकीजी, भाग्यश्री ने छोटी मोरी आदि भजन प्रस्तुत किया. श्रद्धालु नर-नारी भजन गंगा में गोते लगाते रहे. भजन के क्रम में ढोलक, तबला, करताल, हारमोनियम के स्वर से वातावरण झंकृत होता रहा. मौके पर मैथिली पुत्र प्रदीप, डा. योगानंद झा, अमलेंदु शेखर पाठक, चौधरी हेमचंद्र राय, डा. जय शंकर झा, राम कुमार झा, डा. वासुकी नाथ झा, दारा प्रसाद सिंह, रेखा मिश्र, नमिता देवी, रिंकू देवी समेत गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. इस अवसर पर प्रो. मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को पूर्वाहृन 11.30 बजे शास्त्रीय रीति से पूजा-अर्चनाकर भगवती की प्रतिमा को विसर्जित किया जायेगा. ज्ञातव्य हो कि जानकी नवमी पर 27 अप्रैल को माता सीता की मूर्ति स्थापित कर यहां पूजन किया जा रहा है. छठिहार महोत्सव के बाद विसर्जन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version