नेपाल पीडि़तों के लिए वैश्य विकास महासभा ने किया भिक्षाटन

/रफोटो-10परिचय- भिक्षाटन करते वैश्य महासभा के सदस्यदरभंगा. नेपाल में आयसी प्रलयंकारी भूकं प से प्रभावितों के बीच राहत सामग्री भेजने के लिए एक मई को वैश्य विकास महासभा की ओर से दरभंगा नगर सहित कई मुहल्लों में भिक्षाटन किया गया. महासभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह की अध्यक्षता में टावर, राजगुदरी, सुभाष चौक, हसनचक, गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:04 PM

/रफोटो-10परिचय- भिक्षाटन करते वैश्य महासभा के सदस्यदरभंगा. नेपाल में आयसी प्रलयंकारी भूकं प से प्रभावितों के बीच राहत सामग्री भेजने के लिए एक मई को वैश्य विकास महासभा की ओर से दरभंगा नगर सहित कई मुहल्लों में भिक्षाटन किया गया. महासभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह की अध्यक्षता में टावर, राजगुदरी, सुभाष चौक, हसनचक, गणेश मंदिर रोड, बड़ा बाजार, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, पूनम सिनेमा रोड, मिर्जापुर चौक, राजकुमारगंज में महासभा के कार्यकर्त्ताओं ने व्यवसायियों एवं आमजन से भिक्षाटन किया. इससे 27 हजार 930 रुपये एकत्रित किया गया. इस मौके पर मनोज कुमार पूर्वे, लक्ष्मण झुनझुनवाला, गणेश महथा, ध्रुव मंडल, योगेंद्र माधव, प्रो. विनोद साह, अमित कांस्यकार, प्रो. विश्वनाथ ठाकुर, जितेंद्र साह, दिलीप पूर्वे, मोहन साह, शंभू गुप्ता सहित कई सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version