कुलपति ने अनाथों के पुनर्वास पर जतायी प्रतिबद्धता
दरभंगा. असंतुलित विकास के कारण मानव मूल्यों का क्षरण हो रहा है. सेवा और त्याग की भावना विलुप्त हो रही है जिसके कारण अनाथाश्रम जैसे अन्य संस्थाओं की स्थिति लगातार बदतर हो रही है. पूअर होम पुनरुद्धार समिति के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए लनामिवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने पीजी […]
दरभंगा. असंतुलित विकास के कारण मानव मूल्यों का क्षरण हो रहा है. सेवा और त्याग की भावना विलुप्त हो रही है जिसके कारण अनाथाश्रम जैसे अन्य संस्थाओं की स्थिति लगातार बदतर हो रही है. पूअर होम पुनरुद्धार समिति के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए लनामिवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने पीजी संस्कृत विभाग में एक मई को उक्त बातें कही. उन्होंने पूअर होम की ख्याति को पुन: स्थापित करने में आमजन को आगे आने का अनुरोध किया. इससे पूर्व डॉ जयशंकर झा ने मानवाधिकार आयोग एवं राज्य सरकार के आदेश के आलोक में पूअर होम को उसका वाजिब हक दिलाने के लिए आगामी 15 मई को समाहरणालय स्थिति धरना स्थल पर अनशन करने की घोषणा की. इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिभा राय, उदयशंकर मिश्र, सुमन कुमार झा, मुकेश कुमार झा, मुकेश प्रसाद निराला, डॉ दधिचि, रिपुसुदन झा सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये.