मजदूर दिवस पर शुरु किया मनरेगा बचाओ अभियान
दरभंगा . माकपा की बहादुरपुर अंचल कमिटी की ओर से मई दिवस पर बसेरा सामुदायिक भवन में मनरेगा बचाओ अभियान की शुरुआत संकल्प सभा से की गयी. इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों को काम मांगने पर काम की गारंटी देनेवाला मनरेगा पहला कानून है. इसके विरोध में तरह तरह […]
दरभंगा . माकपा की बहादुरपुर अंचल कमिटी की ओर से मई दिवस पर बसेरा सामुदायिक भवन में मनरेगा बचाओ अभियान की शुरुआत संकल्प सभा से की गयी. इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों को काम मांगने पर काम की गारंटी देनेवाला मनरेगा पहला कानून है. इसके विरोध में तरह तरह के कुप्रचार होते रहे है. आंकड़ो के मुताबिक साल में मात्र 50 दिन ही खेत मजदूरों को काम मिलता है. गत 10 वर्षों मंे पौने तीन लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली है. वक्ताओंं ने कहा कि जनवितरण, फसलों की खरीद समेत अन्य कल्याणकारी येाजनाओं को समेटने की साजिश चल रही है. मनरेगा में हुई लूट क ो रफा दफा किया जा रहा है. इसके खिलाफ पार्टी व्यापक संघर्ष छेड़ेगी. सभा में जिला किसान सभा के मंत्री श्याम भारती, माकपा जिला मंत्री अविनाश ठाकुर, बिकाउ महतो सहित पार्टी के केंद्रीय कमिटी सदस्य विजयकांत ठाकुर और किसान सभा के अध्यक्ष ललन चौधरी ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता शत्रुघ्न पासवान, रेणू देवी, रामसागर पासवान ने संयुक्त रुप से की.