आंधी पानी के साथ हुई ओलावृष्टि

दरभंगा : जिले के कुछ प्रखंडों में शनिवार की दोपहर आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि भी हुई. इससे लोग फिर सकते में आ गये. जानकारी के अनुसार मनीगाछी, घनश्यामपुर अलीनगर समेत आधा दर्जन प्रखंडों में शनिवार की दोपहर तेज आंधी के साथ बारिश की तेज बौछारें पड़ी. मनीगाछी, अलीनगर एवं घनश्यामपुर में ओलावृष्टि भी हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:18 AM

दरभंगा : जिले के कुछ प्रखंडों में शनिवार की दोपहर आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि भी हुई. इससे लोग फिर सकते में आ गये. जानकारी के अनुसार मनीगाछी, घनश्यामपुर अलीनगर समेत आधा दर्जन प्रखंडों में शनिवार की दोपहर तेज आंधी के साथ बारिश की तेज बौछारें पड़ी. मनीगाछी, अलीनगर एवं घनश्यामपुर में ओलावृष्टि भी हुई. असमय आंधी तूफान एवं ओलावृष्टि एवं आम एवं लीची के फसलों के साथ कुछ अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ है.

वज्रपात से मौत

घनश्यामपुर : किरतपुर प्रखंड के तिरतिया गांव में शनिवार की दोपहर वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि तिरतिया गांव निवासी परमेश्वर सदा (45) अपनी भैंस को खेत में चरा रहा था. इसी दौरान वज्रपात से उसकी मौत खेत में ही हो गयी.

Next Article

Exit mobile version