ट्रेन में मारपीट करनेवाले 13 छात्र गिरफ्तार
दरभंगा से पटना जानेवाली डाउन कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में मचाया उत्पात गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेलवे के गढ़हारा हॉल्ट के पास शुक्रवार को दरभंगा से पटना जानेवाली डाउन कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में उपद्रवी छात्रों द्वारा उत्पात मचाया गया. जानकारी के अनुसार, गढ़हारा हॉल्ट के पास इंटर लॉकिंग के काम चलने के कारण करीब ढ़ाई […]
दरभंगा से पटना जानेवाली डाउन कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में मचाया उत्पात
गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेलवे के गढ़हारा हॉल्ट के पास शुक्रवार को दरभंगा से पटना जानेवाली डाउन कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में उपद्रवी छात्रों द्वारा उत्पात मचाया गया.
जानकारी के अनुसार, गढ़हारा हॉल्ट के पास इंटर लॉकिंग के काम चलने के कारण करीब ढ़ाई घंटे ट्रेन रुकी रही.इसी दौरान दर्जनों उपद्रवी छात्र गढ़हारा हॉल्ट के पास ट्रेन के विकलांग डब्बे में चढ़ कर विकलांगों को सीट पर से उठा कर नीचे बैठा दिया. जब यात्रियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगे. शादी समारोह के पूर्व चुमावन के लिए गीत गातीं महिलाओं की टोली के साथ भी उपद्रवी छात्र छींटाकशी करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक सुशील कुमार ने दल-बल के साथ पहुंच कर उत्पात मचा रहे उपद्रवी छात्रों को हिरासत में ले लिया. उक्त घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही.
हिरासत में लिये गये सभी 13 छात्रों को बरौनी रेलवे न्यायालय के हवाले कर दिया गया. बेगूसराय में सीआइएसएफ की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र गये थे. वे सभी सड़क मार्ग से होते हुए गढ़हारा हॉल्ट के पास उक्त ट्रेन में सवार हो गये.