सड़क हादसों में दो मरे
बलिया : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 बरियारपुर ढाला व इनियार ढाला के समीप अचानक पिकअप भान शुक्रवार की सुबह गढ्ढे में पलट गयी. जिस पर सवार डीजे बजाने वाले मजदूर खगड़िया जिले के मोरकाही थाना के मारर उत्तरी निवासी 19 वर्षीय कैलू पासवान की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं […]
बलिया : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 बरियारपुर ढाला व इनियार ढाला के समीप अचानक पिकअप भान शुक्रवार की सुबह गढ्ढे में पलट गयी. जिस पर सवार डीजे बजाने वाले मजदूर खगड़िया जिले के मोरकाही थाना के मारर उत्तरी निवासी 19 वर्षीय कैलू पासवान की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी.
वहीं इस पर सवार दो अन्य लोग जख्मी हो गये. मृतक के चाचा नागेश्वर पासवान ने बताया कि खगड़िया के मेहसारी से डी जे बाजा वाला बोलेरो पिकअप भान बरात के साथ तिलरथ गया था. तिलरथ से बरात लौटने के क्रम में चालक की लापरवाही से घटना घटित हुई. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया.
इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.