ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक
दरभ्ंागा. ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक जाले प्रखंड के पनिहारा के ज्योति सेवा सदन में हुई. अध्यक्षता डॉ देव कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ मंजूर आलम ने ग्रामीण चिकित्सकों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया. मौके पर नाजिया हसन कासमी, संजीत कुमार साह, मुकेश कुमार, घुरन पासवान, […]
दरभ्ंागा. ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक जाले प्रखंड के पनिहारा के ज्योति सेवा सदन में हुई. अध्यक्षता डॉ देव कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ मंजूर आलम ने ग्रामीण चिकित्सकों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया. मौके पर नाजिया हसन कासमी, संजीत कुमार साह, मुकेश कुमार, घुरन पासवान, कैलू पासवान, गणेश पासवान, सुजित कुमार, संगीत कुमार राम, संुदर देवी आदि ने संगठन की सदस्यता ली.