भगवत प्राप्ति के लिए करते रहें जतन

भागवत कथा से वातावरण में घुला भक्तिरसदरभंगा . अललपट्टी अवस्थित कृष्णपुरी में विधायक ललित यादव के आवास पर चल रहे भागवत कथा के दूसरे दिन प्रवचन करते हुए कथावाचक कोलकाता से पधारे शास्त्रीजी ने कहा कि जीव को सदा भगवत प्राप्ति के लिए उद्योग करते रहना चाहिए. उन्होंने रविवार को प्रथम स्कंध पर चर्चा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:04 PM

भागवत कथा से वातावरण में घुला भक्तिरसदरभंगा . अललपट्टी अवस्थित कृष्णपुरी में विधायक ललित यादव के आवास पर चल रहे भागवत कथा के दूसरे दिन प्रवचन करते हुए कथावाचक कोलकाता से पधारे शास्त्रीजी ने कहा कि जीव को सदा भगवत प्राप्ति के लिए उद्योग करते रहना चाहिए. उन्होंने रविवार को प्रथम स्कंध पर चर्चा करते हुए भगवत प्राप्ति के लिए ऋषियों द्वारा सूतजी से पूछे गये छह प्रश्न के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि नामधुर संकीर्त्तण व प्रभु कथा-लीला का स्मरण करना चाहिए. मौके पर उन्होंने दशावतार का वर्णन करते हुए उनके अवतरण की व्याख्या की. इधर भागवत कथा से वातावरण में भक्ति के रस घुलने लगे हैं. कथा श्रवण के लिए जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़ से आस-पास का इलाका भक्तिमय हो उठा है.

Next Article

Exit mobile version