मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
जाले . स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव के बैद्यनाथ ठाकुर के पुत्र पतिराम ठाकुर ने अपने पड़ोस के ललन ठाकुर की पत्नी मिन्टू देवी, पुत्री गुडि़या कुमारी पुत्र छबीला ठाकुर तथा छबीला की पत्नी राज कुमारी देवी एवं पुत्र लक्षमण ठाकुर पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी 71/2015 […]
जाले . स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव के बैद्यनाथ ठाकुर के पुत्र पतिराम ठाकुर ने अपने पड़ोस के ललन ठाकुर की पत्नी मिन्टू देवी, पुत्री गुडि़या कुमारी पुत्र छबीला ठाकुर तथा छबीला की पत्नी राज कुमारी देवी एवं पुत्र लक्षमण ठाकुर पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी 71/2015 दर्ज करवाया है़ प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि संध्या के समय वे अपने घर में अपने पिता बैद्यनाथ ठाकुर, हरेराम ठाकुर, जय किशोर ठाकुर एवं रामबोल ठाकुर एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे कि उपरोक्त घटना घटी़ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरूकी़