डीएम ने की फसल क्षति अनुदान की समीक्षा
अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश फोटो संख्या- 20 परिचय- अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते डीएम कुमार रवि कुशेश्वरस्थान : डीएम कुमार रवि ने शनिवार को कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय में कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के फसल क्षति मुआवजा, भूकंप पीडि़तों के बीच राहत वितरण का समीक्षा किये. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम श्री कुमार […]
अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश फोटो संख्या- 20 परिचय- अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते डीएम कुमार रवि कुशेश्वरस्थान : डीएम कुमार रवि ने शनिवार को कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय में कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के फसल क्षति मुआवजा, भूकंप पीडि़तों के बीच राहत वितरण का समीक्षा किये. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम श्री कुमार ने एक सप्ताह के अंदर किसानों के बीच आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खातों में फसल क्षति मुआवजा का शत-प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिये. साथ ही किसान सलाहकारों को पंचायत के गांव-गांव में घूम कर कृषकों से आवेदन लेकर प्रत्येक दिन शाम को इंट्री करवाने की हिदायत बीडीओ को दिया. भूकंप से विस्थापित परिवारों के बीच राहत वितरण, गृह क्षति का समीक्षा करते हुए तेजी लाने की बात कही. वहीं डीएम ने प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को प्रखंडों में कैंप कर फसल क्षति मुआवजा वितरण कार्यों का निष्पादन 6 से 11 बजे रात तक किसानों से प्राप्त आवेदन को किसान सलाहकार, बीइओ, कृषि समन्वयक, बीडीओ एवं अन्य कर्मियों के साथ कराने की बात कही. फसल क्षति मुआवजे वितरण कार्यों में शिथिलता बरतने पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी है. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, बिरौल एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती, सीओ हेमंत कुमार झा, नरेंद्र कुमार, पूर्वी सीओ, बीडीओ अविनाश कुमार, विवेक रंजन, सीआइ भास्कर कुमार मंडल, बीएओ प्रभात कुमार, प्रभारी वाणीश झा सहित अनेक कर्मी उपस्थित थे.