/ू/रहाइटेंशन के ‘टेंशन’ में जी रहा ह्यूमन का परिवार

/रफोटो संख्या- 17परिचय- मकान में सटकर जा रही बिजली का तार सदर, दरभंगा: थाना क्षेत्र के धोई निवासी जीके ह्यूमन के घर का प्रवेश द्वार के उपर से 11 हजार वोल्ट बिजली तार गुजरने से पूरे परिवार सकते में हैं. उन्हें हमेशा किसी अनहोनी घटना घटित हो जाने की शंका बनी रहती है. दोनार सोनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 10:04 PM

/रफोटो संख्या- 17परिचय- मकान में सटकर जा रही बिजली का तार सदर, दरभंगा: थाना क्षेत्र के धोई निवासी जीके ह्यूमन के घर का प्रवेश द्वार के उपर से 11 हजार वोल्ट बिजली तार गुजरने से पूरे परिवार सकते में हैं. उन्हें हमेशा किसी अनहोनी घटना घटित हो जाने की शंका बनी रहती है. दोनार सोनकी पथ पर धोई अवस्थित पेट्रौल पम्प के सामने सड़क किनारे स्थित उनके घर के प्रवेश द्वार पर जमीन से मात्र छह फीट उपर ही बिजली का तार लटक रहा है. 12 दिन पूर्व क्षेत्र में अचानक आयी आंधी-तूफान में बिजली का तार लटक चुका है. हालांकि इस संबंधम ें घर मालिक कई बार विभाग के पदाधिकारी को सूचना देकर जानमाल की सुरक्षा करने को कहा है. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी आजतक समस्या का समाधान नहीं कराया जा सका है. मकान मालिक जीके का कहना है कि बिजली विभाग के लाइनमैन से लेकर जेइ एवं एइ तक को इसकी जानकारी दी, लेकिन वे ध्यान नहीं दे रहे हैं. उनका कहना था कि किसी दुर्घटना हो जाने पर इसकी सारी जवाबदेही विभाग के पदाधिकारी पर होगा. वैसे उन्होंने शीघ्र इसका निदान कर बिजली तार के उपर किये जाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version