आज से शुरू होगा शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन

दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ 5 मई से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा, जो 11 मई तक जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम के बाद समाप्त होगा. राज्य महासंघ के आह्वान पर शिक्षक पांच मई को सामूहिक उपवास में रहेंगे. इसी प्रकार छह को भूकंप पीडि़त के लिए भिक्षाटन करेगा. वही सात मई को मुंह पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:05 PM

दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ 5 मई से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा, जो 11 मई तक जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम के बाद समाप्त होगा. राज्य महासंघ के आह्वान पर शिक्षक पांच मई को सामूहिक उपवास में रहेंगे. इसी प्रकार छह को भूकंप पीडि़त के लिए भिक्षाटन करेगा. वही सात मई को मुंह पर काली पट्टी बांधकर लहेरियासराय टावर, हजमा चौक, डीएम व डीइओ कार्यालय पर प्रदर्शन तथा 8 मई को इन्हीं जगहों पर शिक्षक थाली पिटेंगे. संघ के जिलाध्यक्ष रेजाउल्ला एवं जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार सिंह 9 मई को बिहार सरकार की शव यात्रा निकालेंगे. जबकि इस चरण के अंतिम दिन 11 मई को जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा. इसके लिए जिलास्तरीय संघीय पदाधिकारियों को भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है तथा इसकी सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित रूप में दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version