/ू/रकैंपस… छात्र नौजवान संघर्ष मोर्चा का धरना आज
दरभंगा . छात्र नौजवान संघर्ष मोरचा मंगलवार को लनामिवि मुख्यालय पर धरना देगा. पूर्व घोषित धरना-प्रदर्शन को लेकर सोमवार को जगह-जगह मोर्चा की बैठक हुई. कटहलबाग में राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें संयोजक डॉ सुमन कुमार झा ने छात्रों से अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. वहीं रानीपुर में […]
दरभंगा . छात्र नौजवान संघर्ष मोरचा मंगलवार को लनामिवि मुख्यालय पर धरना देगा. पूर्व घोषित धरना-प्रदर्शन को लेकर सोमवार को जगह-जगह मोर्चा की बैठक हुई. कटहलबाग में राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें संयोजक डॉ सुमन कुमार झा ने छात्रों से अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. वहीं रानीपुर में अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. एमके कॉलेज में बैठक की अध्यक्षता शशिरंजन प्रताप सिंह ने की. सीएम साइंस कॉलेज में अभिलाष कुमार, मदारपुर में चंद्रभूषण झा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में धरना में भाग लेने की अपील की. अभाविप आज करेेगा धरना-प्रदर्शन दरभंगा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंगलवार को लनामिवि मुख्यालय पर धरना -प्रदर्शन करेगा. इसे लेकर सोमवार को परिषद के कार्यालय पर बैठक हुई. छात्रों से जुड़ी समस्याओं से बार-बार कुलपति को अवगत करोन के बावजूद निदान नहीं होने को लेकर धरना का निर्णय लिया गया है. बैठक में मणिकांत ठाकूर, सूरज मिश्रा, कुंदन मिश्रा, लालू यादव, गौरव कुमार सिंह, रौशन कुमार, दिवाकर कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.