नेता प्रतिपक्ष करेंगे प्रतिमा का अनावरण

बहेड़ी . बनडिहुली के पास केंगराडीह पर बने मंदिर में लोक नायक लोरिक की प्रतिमा का अनावरण 12 मई को विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव करेंगे. इस अवसर पर आयोजित महा विष्णु यज्ञ के मुख्य अतिथि श्री यादव ही होंगे. सोमवार की शाम इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली महानगरपालिका के सदस्य एवं बनडिहुली गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:05 PM

बहेड़ी . बनडिहुली के पास केंगराडीह पर बने मंदिर में लोक नायक लोरिक की प्रतिमा का अनावरण 12 मई को विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव करेंगे. इस अवसर पर आयोजित महा विष्णु यज्ञ के मुख्य अतिथि श्री यादव ही होंगे. सोमवार की शाम इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली महानगरपालिका के सदस्य एवं बनडिहुली गांव के निवासी रामदयाल महतो ने कहा कि राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव ने इसकी स्वीकृति दे दी है. लोकनायक लोरिक की राजधानी रहे इस डीह पर उनकी प्रतिमा का अनावरन एवं यज्ञ को लेकर तैयारी जोरशोर से शुरु कर दी है. इस डीह पर बने मंदिर में लोरिक की छह फीट उंची प्रतिमा राजस्थान से तराश कर मंगायी गयी है. एक समुदाय विशेष के इस लोकनायक की राजधानी इसी डीह पर थी. जिनकी श्रुतियों से चली आ रही गाथा को लिपीबद्घ मणिपद्म डा.ब्रज किशोर वर्मा ने अपनी पुस्तक ” नैयका बंजारा” में किया था. डीएमसी के स्वास्थ्य एवं सफाई समिति के अघ्यक्ष श्री महतो के प्रयास से इस डीह पर लोरिक की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर इस इलाके में हर्ष का माहौल है. समाज सेवी उपेन्द्र यादव राधे राधे ने कहा कि जो काम मुलायम एवं लालू सहित यदुवंशियों को करना चाहिए उसे रामदयाल ने करके दिखाने का प्रयास किया है. जिसके कारण इस बनतरी परगना ही नहीं पूरे जिला में लोरिक की प्रतिमा एवं महाविष्णु यज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

Next Article

Exit mobile version