अधीक्षक के पक्ष में उतरे जनाधिकार मंच

बेनीपुर . बेनीपुर जनाधिकार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को ज्ञात ज्योति विद्या मंदिर परिसर में अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से सरकार एवं प्रशासन द्वारा डीएमसीएच के अधीक्षक डा़ शंकर झा पर द्वेष पूर्ण कार्रवाई की निंदा की गयी. नेता द्वय ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:05 PM

बेनीपुर . बेनीपुर जनाधिकार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को ज्ञात ज्योति विद्या मंदिर परिसर में अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से सरकार एवं प्रशासन द्वारा डीएमसीएच के अधीक्षक डा़ शंकर झा पर द्वेष पूर्ण कार्रवाई की निंदा की गयी. नेता द्वय ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूर्व से ही जाति के आधार पर समाज को बांटने का काम करती आ रही है और आज भी इसी के तहत डा़ झा को हटाने की साजिश रचा जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि डा़ झा ने डीएमसीएच के सभी विभागों की देखरेख समूचित तरीके से कर रही है, जो सराहनीय योग्य है. बैठक में प्रेमचन्द्र उग्रनाथ झा, डा़ रमण कुमार झा, मुकूंद झा, रमेष मल्लिक, अनिल कुमार झा, मोरु सजीम खां, सरोज ठाकुर, मनोज यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version