विधायक ने किया प्रतिष्ठान का उद्घाटन

फोटो:::29परिचय :फीता काटकर उद्घाटन करते विधायकदरभंगा : शहर से सटे शिवधारा गेहूंमी में सोमवार को गौड़ाबौराम के विधायक डा. इजहार अहमद ने दरभंगा ट्रेडर्स (आरफीन ब्रदर्श) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस इलाके के किसानों को सुगमता से खाद,बीज व पशु आहार मुहैया हो जायेंगे. मौके पर रईसुल आरफीन समेत काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 10:05 PM

फोटो:::29परिचय :फीता काटकर उद्घाटन करते विधायकदरभंगा : शहर से सटे शिवधारा गेहूंमी में सोमवार को गौड़ाबौराम के विधायक डा. इजहार अहमद ने दरभंगा ट्रेडर्स (आरफीन ब्रदर्श) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस इलाके के किसानों को सुगमता से खाद,बीज व पशु आहार मुहैया हो जायेंगे. मौके पर रईसुल आरफीन समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे. प्रोपराइटर ने बताया कि इस प्रतिष्ठान से दरभंगा सहित समस्तीपुर एवं मधुबनी के क्षेत्रों में खाद एवं पशु आहार उपलब्ध कराये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version