नाबालिग लड़की की हत्या में शामिल आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
कमतौल . महज दो-तीन धूर सरकारी गैर मजरुआ जमीन पर दखल-कब्जा करने को लेकर पीट-पीट कर हुई एक नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपित अहियारी गोट निवासी गोवर्धन राय उर्फ शत्रुघ्न राय बार-बार हो रहे पुलिसिया छापामारी से घबराकर सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है़ हालांकि नामजद तीन अन्य महिला आरोपित की गिरफ्तारी […]
कमतौल . महज दो-तीन धूर सरकारी गैर मजरुआ जमीन पर दखल-कब्जा करने को लेकर पीट-पीट कर हुई एक नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपित अहियारी गोट निवासी गोवर्धन राय उर्फ शत्रुघ्न राय बार-बार हो रहे पुलिसिया छापामारी से घबराकर सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है़ हालांकि नामजद तीन अन्य महिला आरोपित की गिरफ्तारी होनी शेष है़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है़ बता दें कि अहियारी गोट बथाना चौक के समीप तालाब के किनारे दो-तीन धूर गैर मजरुआ जमीन पर दखल कब्जा को लेकर वषोंर् से लालबाबू राय और गोवर्धन राय के बीच विवाद चल रहा था़ 14 अप्रैल कि रात मारपीट कि घटना हुई़ जिसमें लालबाबू राय की नाबालिग पुत्री पार्वती की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा था़ वही 15 अप्रैल को मृतक के पिता लालबाबू राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया था़ जिसमें चचेरे भाई गोवर्धन राय उर्फ शत्रोहन राय, उनकी पत्नी तेतरी देवी तथा दो पुत्री ललिता एवं सबरी पर पीट-पीट कर ह्त्या किये जाने का आरोप लगाया गया था़ इधर प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस आरोपी कि तलाश में जुटी रही़