दुकान से लाखों रुपये का सामान चोरी
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर-उदय चौक स्थित एक किराना दुकान में बीती रात अज्ञात चोर ने दरवाजा तोड़कर लाखों का सामान लेकर चंपत हो गये. दुकानदार गौरीशंकर झा ने बताया कि अहले सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें दुकान का गेट खुले होने की जानकारी दी. इसके बाद वे दुकान पर […]
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर-उदय चौक स्थित एक किराना दुकान में बीती रात अज्ञात चोर ने दरवाजा तोड़कर लाखों का सामान लेकर चंपत हो गये. दुकानदार गौरीशंकर झा ने बताया कि अहले सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें दुकान का गेट खुले होने की जानकारी दी. इसके बाद वे दुकान पर आये तो देखे की दुकान का अगला गेट टूटा हुआ है तथा सामान इधर से उधर बिखड़ा हुआ है.
पीड़ित ने बताया की सामान का मिलान करने पर करीब दो लाख रूपये की कीमती सामान के साथ गल्ला से 4 हजार रूपये नगद भी चोर लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया की चोर पहले पीछे से दीवार तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन उसमें सफल नहीं होने पर अगला गेट तोड़कर चोरी की. उन्होंने बताया की इसकी जानकारी बहेड़ा थाना पुलिस को दे दी गयी है.
बहेड़ा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ठाकुर ने पूछने पर बताया की चोरी होने की जानकारी मिली है और घटना स्थल पर जाकर जांच भी की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया की दुकानदार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.