सात मई को धरना देगी टीइटी पास संघर्ष मोर्चा
दरभंगा. स्पेशल उर्दू एवं बंगला टीइटी पास संघर्ष मोर्चा ने सभी पास अभ्यर्थियों को अविलंब नियुक्ति पत्र दिये जाने को लेकर सात मई को पोलो मैदान में एक दिवसीय धरना देगी. संघ के अध्यक्ष बाकी अंसारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सभी टीइटी पास अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसको लेकर तैयारी की जा […]
दरभंगा. स्पेशल उर्दू एवं बंगला टीइटी पास संघर्ष मोर्चा ने सभी पास अभ्यर्थियों को अविलंब नियुक्ति पत्र दिये जाने को लेकर सात मई को पोलो मैदान में एक दिवसीय धरना देगी. संघ के अध्यक्ष बाकी अंसारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सभी टीइटी पास अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. धरना पर बैठने वाले टीइटी पास अभ्यर्थी उस दिन भूख हड़ताल पर भी रहेंगे.