लूटेरों ने कटासा में 1.4 लाख लूटा
सिंहवाड़ा . थाना क्षेत्र के कटासा चौक पर चार मई की रात करीब पौने ग्यारह बजे मैक्सिमो पर सवार तीन लोगों ने बोलेरो सवार से एक लाख 40 हजार रु पये लूट लिये तथा गाड़ी का चाबी छीन ली. इसके बाद कुछ दूर आगे जाकर लुटेरे अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस […]
सिंहवाड़ा . थाना क्षेत्र के कटासा चौक पर चार मई की रात करीब पौने ग्यारह बजे मैक्सिमो पर सवार तीन लोगों ने बोलेरो सवार से एक लाख 40 हजार रु पये लूट लिये तथा गाड़ी का चाबी छीन ली. इसके बाद कुछ दूर आगे जाकर लुटेरे अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैक्सिमों गाड़ी को जब्त कर लिया और लूटपाट मंे शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया की घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गयी है .इस मामले को लेकर भरवाड़ा निवासी रामसनेही साह के पुत्र मनोज कुमार साह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बोलेरो पर मनोज के अलावा उसके गांव के मो.नौशाद एवं चालक जीतू यादव सवार थे. लूटेरो में एक करौनी गांव का ललित शर्मा शामिल था जिसकी पहचान की गयी है, वह गाड़ी चला रहा था.