profilePicture

कैंपस… विवि के निरीक्षण को पहुंची नैक पियर टीम

आज से शुरू होगा विवि का मूल्यांकन दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने नैक की सात सदस्यीय पियर टीम मंगलवार को विवि मुख्यालय पहुंची. जानकारी के अनुसार विवि स्थित गांधी सदन (यूरोपियन गेस्ट हाउस) में टीम के ठहराव की व्यवस्था की गयी है. बुधवार को सुबह टीम कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:05 PM

आज से शुरू होगा विवि का मूल्यांकन दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने नैक की सात सदस्यीय पियर टीम मंगलवार को विवि मुख्यालय पहुंची. जानकारी के अनुसार विवि स्थित गांधी सदन (यूरोपियन गेस्ट हाउस) में टीम के ठहराव की व्यवस्था की गयी है. बुधवार को सुबह टीम कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा के साथ बैठक करेंगी. इस क्रम में कुलपति टीम के समक्ष विवि का प्रोफाइल प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद टीम दो समूहों में बंटकर पीजी विभागों का निरीक्षण करेगी. विभागों का जायजा लेने के बाद पूरी टीम बॉटनी विभाग के सभागार में विवि के छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों से बातचीत करेंगी. इसके उपरांत अभिभावकों व पूर्ववर्ती छात्रों से टीम मुलाकात करेगी. शाम में टीम के स्वागत में पीजी संगीत व नाट्य विभाग में छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करेंगे. पहले दिन के निरीक्षण के बाद गांधी सदन में टीम आपस में विचार विमर्श करेंगे. 11वीं की परीक्षा 11 से दरभंगा. नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय में 11वीं की परीक्षा 11 मई से 15 मई तक ली जायेगी. जानकारी प्रधानाचार्य डॅ ऋषि कुमार राय ने दी.

Next Article

Exit mobile version