होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों का धरना सात को

दरभंगा. इनकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के जिला संयोजन समिति ने डीएम को पत्र लिखकर होमगार्ड बहाली में सफल अभ्यर्थियों की बहाली नहीं किये जाने के विरोध में सात मई को धरना देने की घोषणा की है. डीएम को भेजे पत्र में जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा ने कहा है कि 280 रिक्त के विरुद्ध 232 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:05 PM

दरभंगा. इनकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के जिला संयोजन समिति ने डीएम को पत्र लिखकर होमगार्ड बहाली में सफल अभ्यर्थियों की बहाली नहीं किये जाने के विरोध में सात मई को धरना देने की घोषणा की है. डीएम को भेजे पत्र में जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा ने कहा है कि 280 रिक्त के विरुद्ध 232 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए. इसमें से 196 को ही बुलावा पत्र भेजा गया. शेष 36 को अगली बहाली प्रक्रिया में शामिल करने की बात कही गयी है. इससे सफल अभ्यर्थियों में क्षोभ है. इसके खिलाफ सात मई को समाहरणालय पर वे सभी धरना देंगे.

Next Article

Exit mobile version