मोबाइल पर भद्दी बात कहने से मना करने पर मारपीट, प्राथमिकी
कमतौल. रतनपुर गांव निवासी राजेश्वर ठाकुर के पुत्र रामाशीष ठाकुर ने अपने पड़ोसी संजय ठाकुर, उसके पुत्र रजनीश ठाकुर, पुत्रवधू पूनम देवी पर गाली गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया है कि मोबाइल पर पुत्री को भद्दी-भद्दी बातें कहता था़ समझाने पर तीन मई को रजनीश ठाकुर घर में […]
कमतौल. रतनपुर गांव निवासी राजेश्वर ठाकुर के पुत्र रामाशीष ठाकुर ने अपने पड़ोसी संजय ठाकुर, उसके पुत्र रजनीश ठाकुर, पुत्रवधू पूनम देवी पर गाली गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया है कि मोबाइल पर पुत्री को भद्दी-भद्दी बातें कहता था़ समझाने पर तीन मई को रजनीश ठाकुर घर में घुसकर गाली गलौज किया़ पुन: चार मई को सभी मिलकर मारपीट करने लगे़ जख्मी हो जाने और लोगों के जमा होने पर भाग गये़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है़ जांच के बाद उचित कारवाई होगी़