दृढ़ विश्वास से की गयी भक्ति सफल होती है
दरभंगा. यदि मन मेंे दृढ़ विश्वास और लगन हो तो भक्ति की प्राप्ति एवं भगवान का दर्शन प्राप्त हो सकता है. यह बातें अललपट्टी स्थित कृष्णपुरी में विधायक ललित यादव के आवासीय परिसर में आयोजित भागवत कथा में कोलकाता से आये आचार्य वेदानंद शास्त्री ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कही. भक्तिरस में सराबोर […]
दरभंगा. यदि मन मेंे दृढ़ विश्वास और लगन हो तो भक्ति की प्राप्ति एवं भगवान का दर्शन प्राप्त हो सकता है. यह बातें अललपट्टी स्थित कृष्णपुरी में विधायक ललित यादव के आवासीय परिसर में आयोजित भागवत कथा में कोलकाता से आये आचार्य वेदानंद शास्त्री ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कही. भक्तिरस में सराबोर हुए श्रोताओं को नाम कीर्तन की महत्ता बताते हुए कहा कि नाम कीर्तन करने मात्र से अजामिल का उद्धार हो गया. वहीं शास्त्री जी ने मानव धर्म, स्त्री धर्म और वर्ण धर्म का पालन करते हुए गज और ग्राह की कथा सुनायी.