कैंपस… संस्कृत विवि में चल रही नैक की तैयारी

फोटो संख्या- 22 परिचय- विवि परिसर का निरीक्षण करते कुलपति डॉ देवनारायण झादरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय नैक निरीक्षण की तैयारियों में जुट गया है. कुलपति डॉ देवनारायण झा ने प्रभात खबर से बातचीत में अगस्त तक नैक निरीक्षण होने की संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि विवि से एसएसआर भेजा जा चुका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:04 PM

फोटो संख्या- 22 परिचय- विवि परिसर का निरीक्षण करते कुलपति डॉ देवनारायण झादरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय नैक निरीक्षण की तैयारियों में जुट गया है. कुलपति डॉ देवनारायण झा ने प्रभात खबर से बातचीत में अगस्त तक नैक निरीक्षण होने की संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि विवि से एसएसआर भेजा जा चुका है. नैक निरीक्षण की तिथि तय करने की प्रक्रिया चल रही है. तिथि तय होते ही नैक को सूचित कर दिया जायेगा. इधर विवि तैयारियों में जुट चुका हे. विवि के सौंदर्यीकरण के प्रयास किये जा रहे हैं. इस क्रम में विवि परिसर में नक्षत्र वाटिका, नवग्रह के पौधे आदि लगाने का कार्य चल रहा है. वहीं परिसर को हरा-भरा बनाने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बुधवार को कुलपति ने विवि के अधिकारियों के साथ परिसर का निरीक्षण भी किया. इस क्रम में कई आवश्यक निर्देश भी दिये.

Next Article

Exit mobile version