महागठबंधन के कार्यकर्ता देंगे मुंहतोड़ जबाब
कमतौल . आगामी विस चुनाव में महागंठबंधन के कार्यकर्ता सांप्रदायिक शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं़ बुधवार को अहिल्यास्थान में राजद के प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय जदयू विधायक ऋषि मिश्रा ने कही. कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा किसी पार्टी के लिए […]
कमतौल . आगामी विस चुनाव में महागंठबंधन के कार्यकर्ता सांप्रदायिक शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं़ बुधवार को अहिल्यास्थान में राजद के प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय जदयू विधायक ऋषि मिश्रा ने कही. कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा किसी पार्टी के लिए कार्यकर्ता उसकी रीढ़ होती है़ नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में सरकार बनना तय है़ महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है़ इस बार भी मौका मिला तो शेष सभी सड़कें पक्की होंगी़ अस्पतालों को सुसज्जित करवाने की दिशा में प्रयास तेज किया गया है़ उपेन्द्र राय ने कहा कि महागंठबंधन होने का फायदा बिहार की जनता को मिलेगा़ नीतीश की अगुवाई वाली सरकार से लोगों को काफी उम्मीद है़ इस अवसर पर जदयू के राजेन्द्र साह, खुर्शीद आलम नीलू, रंजीत प्रसाद, ध्र्रुव नारायण चौधरी, राजद के वीरेन्द्र राय, मो़ इरशाद, सूर्य नारायण शर्मा, कमलेश सहनी, मांझी पासवान, विश्वनाथ ठाकुर, बालेश्वर ठाकुर,रामानंद राय आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये़