कैंपस.. 11वीं की परीक्षा 18 से
दरभ्ंागा. मारवाड़ी महाविद्यालय में 11वीं की परीक्षा 18 से 23 मई तक दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॅा मुश्ताक अहमद ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को कॉलेज से निर्गत पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. 20 तक जमा करें एसाइनमेंट दरभंगा. सीएम कालेज के पीजी राजनीतिशास्त्र […]
दरभ्ंागा. मारवाड़ी महाविद्यालय में 11वीं की परीक्षा 18 से 23 मई तक दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॅा मुश्ताक अहमद ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को कॉलेज से निर्गत पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. 20 तक जमा करें एसाइनमेंट दरभंगा. सीएम कालेज के पीजी राजनीतिशास्त्र के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों से एसाइनमेंट 20 मई तक जमा लिये जायेंगे. जानकारी देते हुए विभागाध्यक्षने बताया कि 20 मई को विभाग मेंे सेमिनार का आयोजन भी होगा. बालाजी को मिला पंचांग मुद्रण व विक्रय का अधिकार दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रकाशित वर्ष 2015-16 के पंचांग के मुद्रण एवं विक्रय का अधिकार बड़ा बाजार स्थित बालाजी ऑफसेट प्रिंटर्स को बुधवार को दिया गया. इसके बदले विवि को रायल्टी प्राप्त होगी. जानकारी पीआरओ डॉ निशिकांत प्रसाद सिंह ने दी. सीएम साइंस में 11वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज में 11वीं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार झा ने बताया कि परीक्षा 18 से 20 मई तक होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षार्थियों को 16 मई तक कॉलेज काउंटर पर 150 रुपये शुल्क जमा करने होंगे.